आर्मी चीफ जनरल रावत ने अपने स्कूली दिनों की यादें की ताज़ा

0
705
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को दून में अपने स्कूली दिनों की यादें ताजा कीं। जनरल रावत अपने स्कूल कैंब्रियन हाॅल में स्कूल के 51वें स्थापना दिवस और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में एक पूर्व छात्र की हैसियत से हिस्सा ले रहे थे।जनरल रावत कैंब्रियन हॉल स्कूल से 1973 बैच के पासआउट हैं।
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी जनरल बिपिन रावत के पिता ले. जन. लाछु सिंह रावत (अप्र) भी सेना में थे। उनके देहरादून में पोस्टेड रहने के दौरान जनरल रावत ने छठीं से आठवीं तक की पढ़ाई गढ़ी कैंट स्थित कैंब्रियन हॉल स्कूल से की। इसके बाद पिता का तबादला शिमला हो गया तो बिपिन रावत भी वहीं चले गए। उन्होंने नौंवी से आगे की पढ़ाई शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से पूरी की। उनका बैच कैंब्रियन हॉल स्कूल से 1973 में पासआउट हुआ। शनिवार को जनरल रावत अपने स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में पूर्व छात्र के तौर पर आकर्षण का केंद्र रहे।
उनके बैच के कई और छा६ों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया। आर्मी चीफ का दून से खास नाता रहा है। स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। खास बात यह है कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें आईएमए के सबसे प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से भी नवाजा गया था। करीब चार दशक बाद अपने स्कूल में पूर्व साथियों और शिक्षकों से रूबरू होना एक अलग अनुभव रहा।
इससे पहले कैंब्रियन हॉल के 51वें स्थापना दिवस समारोह का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) सब एरिया मेजर जनरल जेएस यादव ने समारोह का शुभारंभ किया। छात्रों ने साहित्य, कला एवं क्राफ्ट, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और गृह विज्ञान से जुड़े मॉडल पेश किए।