वायुसेना प्रमुख ने कहा- बालाकोट स्ट्राइक राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम

0
461

नई दिल्ली, आज देश 87वां वायुसेना दिवस मना रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम हिंडन एयरबेस पर शुरू हो गया है। कार्यक्रम में आर्मी चीफ बिपिन रावत और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स डे की शुभकामनाएं दीं।

87वें वायुसेना दिवस पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक राजनीतिक इच्छा शक्ति का परिणाम था।

वायुसेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 18 वायुसेना मेडल प्रदान किया जा रहा है। इससे पूर्व आकाशगंगा टीम ने स्काइ डाइविंग का प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।