कहीं ओलावृष्टी तो कहीं फटा बादल

0
752

मुनस्यारी क्षेत्र में गत रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान ओले भी गिरे। साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरती रही। इससे करीब 70 भेड़ मर गईं। यही नहीं वनिक के पास मलबा आने से थल-मुनस्यारी मार्ग यातायात के लिए बंद हो चूका है।

मुनस्यारी तहसील के कालामुनी और होकरा सैंरांथी क्षेत्र में भारी बारिश ओलाबृष्टि हुई। इस दौरान सैनरांथी क्षेत्र में मध्य रात्रि तक बज्रपात होते रहे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सैंरांथी में 70 भेड़ मर गई। थल मुनस्यारी मार्ग में वनिक के पास नाला उफान में आने से कुछ मीटर सड़क बह गई है।

मार्ग बंद होने से मौके पर दर्जनों वाहन फंसे हैं। इसमे पर्यटक वाहन भी शामिल हैं। लोनिवि कर्मी सड़क खोलने में जुटे हैं। ओलावृष्टि से फसलें नष्ट हो चुकी हैं। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने सैंरांथी पहुंच चुकी है।