डीएवी कॉलेज में पहली मेरिट के छात्र-छात्राओं को 15 तक मिलेगा दाखिला

0
413

देहरादून,  सीटों के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज में दाखिले शुरू हो गए हैं। प्रथम मेरिट में जगह पाने वाले कुल 596 छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि, “कॉलेज की ओर से पांच जुलाई को मेरिट जारी की गई थी। कुछ छात्रों के मेरिट फार्म में त्रुटियां पाई गई, जिसके कारण मेरिट बनाने में कुछ परेशानियां भी आई। इसके बाद छात्रों को त्रुटि सुधार का समय भी दिया, लेकिन कई फार्म गलत भरे हुए पाए गए। अब सभी त्रुटियों ठीक कर ली गईं हैं।’

हरिओम शंकर ने बताया कि, “कॉलेज प्रशासन की ओर से दाखिले को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। पहली मरिट में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश लेने के लिए छात्रों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं कॉलेज आना होगा। “
उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक बीए में 208, बीएससी में 136 और बीकॉम में 225 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है। बाकी सीटों पर भी निधार्रित समय में दाखिला प्रक्रिया पूरी कर नए सत्र का आगाज कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीए में 1475, बीकॉम में 1200 और बीएससी में 1140 सीटें हैं।