5 होटल-रिजॉर्ट्स के खिलाफ हुई कार्रवाई

0
343
रिजॉर्ट

यमकेश्वर में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की अवैध रूप से संचालित वंतरा रिजॉर्ट में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ऐसे अवैध और नियम विरुद्ध तरीके से संचालित किए जा रहे रिजॉर्टों की जांच करने एवं होटलों के कार्मिकों से बात कर उनकी ओर से कोई समस्या आने पर उन पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

इस आदेश के बाद नैनीताल जनपद में शनिवार को प्रशासन की ओर से अनेक रिजॉर्टों में धड़ाधड़ कार्रवाई की गई और नियमों का अनुपालन न करने वाले 5 रिजॉर्टों को सील कर दिया है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इस कड़ी में धानाचूली के आर्यम रिजॉर्ट एवं धानाचूली में ही स्थित अर्जुन विवेक दत्ता के एडमिरल्स विला 4 बीएचके विला को बिना पंजीकरण के चलते एवं किचन के एफएसएसआई के मानकों के विपरीत चलने पर सीज कर दिया गया है। साथ ही रिजॉर्ट का 10 हजार रुपए का चालान भी किया गया है। इसी तरह चौखुटा स्थित संचालक प्रेम सिंह मेहरा पुत्र गोपाल सिंह के चौखुटा स्थित फॉरेस्ट एकर्स कैंप, यहीं स्थित दिनेश कुमार के ह्विसलिंग वुड्स कैंप एंड रिजॉर्ट तथा कार्तिक मेहरोत्रा के गजार स्थित ‘द फिग’ को भी सीज करने के साथ ही पुलिस सत्यापन किए बिना संचालित करने पर 10 हजार रुपए के अतिरिक्त अर्थदंड से दंडित किया गया है।