आचार्य बालकृष्ण को बिजनेस लीडर ऑफ द इयर का अवार्ड

0
667

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का लोहा अब दुनिया मान रही है। उनकी उपलब्धियों में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड समारोह में आचार्य बालकृष्ण को ट्रांसफोर्मेशनल बिजनेस लीडर ऑफ द इयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसका आयोजन नई दिल्ली में हुआ। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यह अवार्ड, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के हाथों मिला।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आचार्य बालकृष्ण की तारीफों के पुल बांधे कहा कि ”आचार्य जी में मेनेजमेंट स्किल यानि प्रबंधन की प्रबल क्षमताएं हैं। आज पतंजलि इस मुकाम पर पहुंचाने का सबसे बड़ा श्रेय जाता है आचार्य जी को। उन्होंने कहा कि देशवासियों को फिर से स्वदेशी प्रोडक्ट्स की तरफ लेकर आई है पतंजलि। कई सालों से भारतीय बाज़ार पर विदेशी कंपनियों का राज था।पतंजलि ने विदेशी कंपनियों को पछाड़ कर बिना केमिकल वाले उत्पाद लोगों को परोसे।” 

वहीं दूसरी ओर आचार्य बालकृष्ण ने अपने भाषण में कहा कि हमारी परंपरा, संस्कृति समृद्धशाली होते हुए भी हमें विदेशी कंपनियों पर निर्भर होना पड़ रहा था। इस मौके पर बाबा रामदेव को न भूलते हुए कहा कि पतंजलि बाबा रामदेव के मेहनत और लाखों लोगों की तपस्या से इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हमने कभी बड़ा बनने का सपना नहीं देखा, लेकिन बड़ा करने का सपना जरूर देखा। यदि हर कोई बड़ा करेगा तो देश अपने आप बड़ा हो जाएगा।

पतंजलि किसी बिज़नेस के लिए शुरू किया संस्थान नहीं है बल्कि  देश के लोगों की भावनाओं और ज़रुरतों को पूरा करने के लिए है। राष्ट्रनिर्माण ही है पतंजलि का मकसद।