अभिषेक बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

0
749
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे जल्द ही अस्पताल से घर लौट सकते हैं। अभिषेक बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। जूनियर बच्चन लंबे समय से मुंंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे। बच्चन परिवार के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है।
अभिषेक बच्चन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा-‘वादा तो वादा होता है! आज दोपहर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जो कुछ भी किया उसके लिए उनका दिल से आभार। धन्यवाद।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी। वे अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ 11 जुलाई को कोरोना पॉटिजिव आने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। 2 अगस्त को उनके पिता दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे थे। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर किया था। उन्होंने लिखा था-‘मैं कोरोना निगेटिव आया हूं। अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर में क्वारंटीन हूं। भगवान की कृपा रही और मां-बाबूजी का आशीर्वाद कि मैं ये दिन देख रहा हूं।’ अमिताभ बच्चन ने नानावती अस्पताल के स्टाफ की भी तारीफ की थी और अपने तमाम फैंस का भी शुक्रिया अदा किया था। उससे पहले अभिषेक बच्चन की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन कोरोना को मात देकर घर लौटी थी। बच्चन परिवार और उनके फैंंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। उनके फैंस लगातार अभिनेता के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने हाल में डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में भी दिखाई देंगे। अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।