अब उत्तराखंड की संस्कृति की झलक मिलेगी स्कूल की कॉपियों मे

(श्रीनगर) अब जबकी स्कूलों में नये सत्र की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में स्कूल आने वाले छात्रों और अध्यापकों के लिये कुछ नया है। आने वाले सत्र में, स्कूलों में कॉपियां उत्तराखंडी संस्कृति के रंगों से भरी होंगी। इन्हें टड्स ने डिज़ाइन किया है और इनमें राज्य की संस्कृति और कला की परछाई देखने को मिलेगी।
20 रुपये की सिंगल लाइन कॉपियों में बारह अलग-अलग छायाचित्र हैं, और हाल ही में श्रीनगर में इनका लोकार्पण किया गया है। इन छायाचित्रों के द्वारा फूलदेई, घूघूतिया, कौथिग, पारंपरिक संगीत यंत्र, परिधान, और पहाड़ी फूलों को दर्शाया गया हैं।

टड्स के पीछे हैं रमन शैली की मेहनत, वो कहते हैं कि, “हमारा प्रयास पहाड़ी संस्कृति को ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं तक ले जाने का है।” श्रीनगर के आशीष बुक स्टोर के शक्ति डोभाल का कहना है कि, “हमारे इस प्रयास से राज्य की युवा पीढ़ी के मन और दिमाग़ में अपनी संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखा जा सकेगा।”

इस मौक़े पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में इस प्रयास की सराहना की। वॉयस ऑफ इंडिया के विजेता पवनदीप राजन, फ्यूशन कलाकार रुहान भारद्वाज और युवा उद्यमी तरुण चौहान का मानना है कि इन कॉपियों को राज्य के सभी स्कूलों के छात्रों को पहुँचाना चाहिये, जिससे हमारी संस्कृति और सभ्यता उत्तराखंड के छात्रों के जीवन का अटूट हिस्सा बन सके।

हर रोज़ उत्तारखंड के युवा किसी न किसी तरह से राज्य को राष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान दिलवाने के लिये नये-नये तरीक़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिर चाहे वो डिजिटल हो, खान पान, कला संस्कृति का क्षेत्र हो या अन्य कोई मंच। टड्स के उत्पादों की फ़ेहरिस्त में यह ताज़ा कलेक्शन नया आयाम ला रही है और उम्मीद है कि युवा छात्रों के बीच यह खांसी पसंद की जायेगी और वो अपनी आने वाली पीढ़ियों को उत्तराखंडी परंपरा और संस्कृति का तोहफ़ा दे सकेंगे।

ऑर्डर करने के लिये,क्लिक करें: http://www.tuds.in