उत्तराखंड में खाली हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। इसके लिए अधिसूचना 08 फरवरी को जारी होगी। इस सीट पर भाजपा के अनिल बलूनी सदस्य हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी. षणमुगम की ओर से राज्य के एक खाली राज्य सभा के सीटों पर चुनाव के लिए जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी का 02 अप्रैल को कार्यकाल पूर्ण कर रहे हैं। उनके समाप्ति के उपरान्त होने वाली रिक्ति की पूर्ति के लिए 08 फरवरी (गुरुवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी और उसी दिन से नामांकन से संबंधित प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा की अंतिम तारीख 15 फरवरी और नाम वापस लेने के 20 फरवरी है। मतदान 27 फरवरी को कराया जाएगा।





















































