नये साल के उत्सव पर्यटकों के लिए हर्ष, रहस्य, रोमांच का कारण हो सकते हैं लेकिन कोरोना की दृष्टि से यह सरकारों के लिए समस्याओं का कारण बन रहे हैं। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि नये वर्ष के उत्सव को मनाने के लिए देश-विदेश के पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उनका स्वागत है लेकिन इस बीच कोरोना की चौथी लहर भी कई देशों में दस्तक दे दी है। इसको लेकर उत्तराखंड राज्य की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर किसी प्रकार के कोई प्रतिबंध या खलल न डालने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है, लिहाजा लोग बिंदास होकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं ही कोरोना के प्रति जागरूक रहने और एहतियाती कदम उठाने चाहिए। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह कोरोना के मानदंडों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े। स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटकों को चेताया है।
पुलिस प्रशासन भी पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर चिंतित है। इस संदर्भ में डीआईजी केएस नगन्याल का कहना है कि पुलिस विभाग भी नये साल के उत्सव की तैयारी को लेकर पूरी तरह सचेत और सतर्क है। आईपीएस केएस नगन्याल ने बताया कि सभी टूरिस्ट प्लेस पर पुलिस लगाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों पर को कोई दिक्कत ना हो। साथ पुलिस विभाग की ओर से हुड़दंगियों पर खास नजर रखने के अलग से आदेश दिए हैं। पुलिस विभाग के अनुसार राज्य के लगभग सभी टूरिस्ट प्लेस पर्यटकों से फुल है लिहाजा सीसीटीवी, ट्रैफिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बरकरार रहे इसके लिए पुलिस के जवान को खास हिदायत दी गई है।





















































