जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन से जंगलों में हो रही हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

0
421
वन
वेस्टर्न सर्कल के 5 वन प्रभागों के काफी संवेदनशील होने के वजह से यहां वन्य जीव तस्कर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में जुटे रहते हैं। बरसात के दिनों में जंगलों में सड़कें टूटने, नदियों में पानी आने और झाड़ियां उगने से, जंगल घना होने से गश्त करना काफी मुश्किल भरा हो रहा है। बारिश का मौसम तस्करों के लिए अनुकूल होने की वजह से कई कुख्यात गिरोह फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं और पिछले सालों में कई गिरोह ने इसका फायदा उठाया भी है।
ऐसे में वन विभाग ने इन हालातों से निपटने के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू हो चुका है। इसके तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है। इस बार पुलिस की टीम और फॉरेस्ट की टीम जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही हैं जिससे
जंगलों में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
अधिकारियों के मुताबिक जंगलों में गश्त तेज करने और हर समय चौकस रहने के लिए विभाग के रेंजर लगातार वायरलेस से वन चौकियों से संपर्क में हैं।