पौड़ी, कोटद्वार से पौड़ी जा रही बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं।
शनिवार को लगभग दो बजे बस संख्या (यूए 07आर 8237) कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर जाम लग गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और वहां लगे जाम को खुलवाया।
तहसीलदार सतपुली से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में चालक और परिचालक सहित 21 लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटे आई है। जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटाकर मार्ग यातायात सुचारू कर दिया है।





















































