राष्ट्रपति ने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल पद की शपथ दिलाई

0
799

नई दिल्ली। राष्ट्रपति कोविंद ने शनिवार को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लोकपाल पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही वह देश के पहले लोकपाल बन गए हैं।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद ने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को पद और संविधान रक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई भी उपस्थि‍त थे। प्रधानमंत्री ने जस्टिस पिनाकी को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद ने गत 19 मार्च को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया था। राष्ट्रपति ने उनके साथ ही चार न्यायिक और चार गैर न्यायिक लोकपाल सदस्यों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी थी।