जिले में ओवरलोड वाहनों से हो रहे सड़क हदसो पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने नई रणनीति में काम करना सुरु कर दिया है। अब ओबर लोड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन जल्द ही धरातल में नई रणनीति बनाने जा रहा है जिसके लिए कप्तान द्वारा सम्बंधित थाने ओर कोतवालियो को निर्देश भी दिए जा चुके है।
आये दिन ओबर लोड वाहनों से हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कसनी सुरु कर दी है। जिले की पुलिस बहुत जल्द ही इस रणनीति को धरातल में उतारने जा रही है एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने अवैध खनन में ओवरलोडिंग की शिकायत ओर उनसे होने वाले सड़क हादसों को लेकर रूप रेखा तैयार की है इसके लिए सभी 17 थानों व कोतवालियो के अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके है।
अब खनन के वाहनों में ओवर लोडिंग ना हो इसके लिए सभी वाहनों में निशान लगाए जाएंगे अगर ताकि चेकिंग के दौरान वाहन को तुलवाने की जरूरत ना पड़े। वही एसएसपी ने बताया कि, “सभी ओवर वाहनों पर निशान लगाने के निर्देश सम्बंधित कोतवाली थाने के अधिकारियों को दिए जा चुके है। जिसमे सभी अधिकारियों को 10 दिनों का समय दिया गया है जो कि अपने अपने क्षेत्रों में वाहन स्वामियों से समवन्य करते हुए वाहनों पर निशान लगाने की कार्यवाही करें अगर निशान नही पाया जाता है या फिर निशान गायब होता है तो उसे ओवरलोड माना जायेगा।”





















































