ऋषिकेश, उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आगामी 1 जनवरी को ऋषिकेश में मिस्टर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव थपलियाल ने बताया कि 1 जनवरी को आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता उत्तराखंड में ऋषिकेश क्षेत्र के शहीद हुए तीन सैनिकों के नाम समर्पित रहेगी।
इस दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। राजीव थपलियाल के अनुसार उनकी एसोसिएशन द्वारा पिछले 11 वर्षों से बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि 7 चरणों में आयोजित की जाएगी । एसोसिएशन ने भगत राम कोठारी को एसोसिएशन का संरक्षक भी बनाया गया है। यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में चुने गए बच्चों को महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उनका कहना था कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा जो नशे की ओर आकर्षित हो रहा है उन्हें उससे विमुख करना भी है। जो कि 4 से 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जिसमें 2 जनवरी को मिस्टर एशिया चैंपियनशिप तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में भी होने जा रही है।





















































