मन्दाकिनी शरदोत्सव में उत्तराखंड संस्कृति की बहेगी बयार

0
648

रुद्रप्रयाग,  छः दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बतौर मुख्य अतिथि मेले का उदघाटन करेंगे। वहीं मेले में लोक कलाकारों द्वारा अलग अलग दिनों उत्तराखण्ड के लोकगीतों की बयार बहेगी। साथ ही ​​विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव को लेकर नगर पंचायत सभागार में मेलाधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि गौरव कुमार (आइएएस) की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए अन्तिम रूप दिया गया।

बैठक में मेला संयोजक विक्रम नेगी एवं मेला महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि छः दिवसीय मेले का उद्घाटन 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत करेंगे। 28 नवम्बर को संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत, 29 नवम्बर को पूर्व विधायक शैलारानी रावत, 30 नवम्बर को उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धनसिह रावत, एक दिसम्बर को दीक्षा प्रोपर्टीज के कुलदीप रावत तथा समापन पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत मुख्य अतिथि होंगे। मेले में प्रत्येक रात्रि को प्रदेश के लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी जायेंगी। जिसमें गजेन्द्र राणा, संगीता ढ़ौडियाल, वीरेन्द्र राजपूत, किशन महिपाल के अलावा स्थानीय कलाकार दीपक कपरवाण, मनोज थापा, एवं पतंजलि महिला मंच द्वारा विशेष कार्यक्रम भी होगा। वहीं दिन में विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, जीतू बगड़वाल, गढ़वाली कवि सम्मेलन, राकेश भट्ट द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका भभरीक, एवं वीपी बमोला द्वारा निर्देशित पाण्डवों का स्वर्गारोहण नृत्य नाटिका आकर्षक का केन्द्र रहेंगे। इस वर्ष मेले में 100 मी दौड़ ओपन वर्ग, बालीबाॅल, रस्साकस्सी तथा कुस्ती का भी आयोजन होगा।

मेलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी विभागों को आवश्यक रूप से मेले में स्टाॅल लगाने के निर्देश देते हुए स्टाॅल में मेले के सभी दिन आवश्यक सामान रखने के लिए भी कहा। साथ ही लाॅटरी के कूपनों को भी यथासमय एक दिसम्बर तक आवश्यक रूप से मेला समिति के पास वापस करने के निर्देश दिए। मेले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला समिति के सभी सदस्य सहयोग करेंगे।

नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मेला शान्ति के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा।