नई दिल्ली। राजकुमार राव एवं श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘स्त्री’ अपने तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यह जानकारी फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है।
तरण ने ट्वीट कर कहा कि ‘स्त्री’ तीसरे हफ्ते में प्रवेश करते हुए 100 करो़ड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म की कमाई शुक्रवार को 2.14 करोड़, शनिवार को 3.76 करोड़ थी। स्त्री साल की 9वीं फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस साल 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म है संजय लीला की भंसाली की ”पद्मावत”, जो कि लंबे विवाद के बाद सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। दूसरे नंबर पर फरवरी में रिलीज हुई ”सोनू की टिट्टू की स्वीटी” है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ की कमाई की। तीसरे नंबर अजय देवगन अभिनीत ‘रेड’ है, जिसने 142 करोड़ की कमाई की। चौथे पर टाईगर अभिनीत फिल्म ‘बागी-2’, जिसने 253 करोड़ की कमाई की। पांचवें पर है मेघना गुलजार निर्देशित ‘राजी’, जिसने 194 करोड़ कमाया। छठे पर ‘रेस-3’, जिसने 150 करोड़ कमाया। सातवें पर है राजकुमार हिरानी निर्देशित बायोपिक ‘संजू’ एवं आठवें नंबर पर है अक्षय कुमार की गोल्ड।


















































