विस्थापितों के हालचाल जानने झलिया गांव पहुंची डीएम

0
827

चमोली जिले के विकास खंड देवाल के झलिया गांव के आपदा प्रभावित को अस्थाई तौर पर विस्थापित गये लाटातोली में ग्रामीणों के हालचाल जानने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया वहां पहुंची। उन्होंने रविवार को निरीक्षण कर खाद्यान्न, आवास, पेयजल, शौचायल, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। प्रभावित परिवारों की समस्याऐं सुनते हुए जिला प्रशासन के ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही।
जिलाधिकारी ने झलिया गांव के सभी प्रभावित परिवारों के स्थाई विस्थापन के लिए शीघ्र वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये। उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याऐं सुनते हुए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत झलिया गांव के प्रभावित परिवारों को ग्वालदम की सीमांतर्गत रिजर्व फाॅरेस्ट देवसारी के लाटातोली तोक में अस्थाई विस्थापन किया गया है तथा भारत सरकार से वनभूमि हस्तांतरण की स्वीकृति मिलने के बाद प्रभावित परिवारों को स्थाई विस्थापन किया जायेगा। उन्होंने प्रभावित लोगों से कहा कि यदि उनके पास कही सुरक्षित भूमि उपलब्ध है और वे वहां विस्थापित होना चाहते है तो इसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करें ताकि उनके स्थाई विस्थापन की कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों के लिए बने टिन सेट के आवास, पेयजल, विद्युत तथा शौचायलों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने विस्थापित परिवारों के लिए नियमित रूप से आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। विदित हो कि तहसील थराली के झलिया गांव के ऊपर पहाड़ी से मलवा, पत्थर गिरने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 12 परिवारों को अगस्त माह में अस्थाई रूप से लाटातोली तोक में विस्थापित किया गया था। प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से टिन सेट आवास, टैंट, पेयजल, शौचायल तथा खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को 1 लाख, 1900 रुपये की अहैतुक सहायता भी दी गई थी।