साउथ फिल्मों के सुपर स्टार व भगवान की तरह पूजे जाने वाले मशहूर अभिनेता रजनीकांत के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है।बीते 17 जुलाई से रजनीकांत अपनी फिल्म की शूटिंग के आलिए देहरादून में ही है।
पर्यटन नगरी मसूरी में रविवार को देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग के दौरान गांव के खेतों को एक बाजार के रूप में दिखाया गया। इसमें देहरादून, विकासनगर, मसूरी समेत स्थानीय लोगों को भी अभिनय करने का मौका मिला। इसमें कुछ लोगों को दुकानदार तो कुछ को बाजार में खरीदारी करते हुए दिखाया गया है। मसूरी में पिछले एक सप्ताह से कई स्थानों पर रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग की जा रही है। फिल्म के एक सीन में रजनीकांत भट्टा गांव के खेतों में बनाई गई फिल्मी सब्जी मंडी में पहुंचते हैं, यहां फाइट के दृश्य फिल्माए गए। वहीं वीकएंड होने पर बाहर से आने वाले पर्यटक भी शूटिंग स्थल के आस पास खड़े होकर सुपर स्टार रजनीकांत की झलक पाने के लिए काफी देर तक वहां जमे रहे, लेकिन सुरक्षा के चलते रजनीकांत के दीदार नहीं कर पाए।
रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग 3 अगस्त तक एफआरआई और मसूरी में की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रजनीकांत को सीएम आवास में पारिवारिक निमंत्रण भी दिया है। सुपर स्टार रजनी कांत अपनी साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए 17 जुलाई को पूरी यूनिट के साथ दून पहुंचे थे।
दून में लगातार कई दिनों शूटिंग करने के बाद रजनीकांत ने मसूरी पहुंचकर थकावट दूर की और शूटिंग से पूरी तरह दूर रहे। देहरादून में शूटिंग पूरी होने के बाद रजनीकांत अब मसूरी पहुंच चुके हैं, उनके साथ अन्य कलाकार भी हैं। सूत्रों की मानें तो मसूरी में भी तीन-चार दिनों तक चलेगी। यहां एक निजी घर में अस्पताल का दृश्य फिल्माया जाना है। यही नहीं, अभी तक इंडोर शूट के कारण आम लोगों को रजनीकांत की झलक पाने का मौका नहीं मिला, लेकिन मसूरी में यह ख्वाहिश भी पूरी होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, मसूरी बाजार में भी फिल्म के कई खास दृश्य फिल्माए जाने की उम्मीद है। इससे आम लोग रजनीकांत का दीदार भी कर सकेंगे।

सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे एसआरएचयू
सुपरस्टार सिने अभिनेता रजनीकांत मंगलवार को अचानक स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) पहुंचे। यहां स्वामी राम सेंटर में रजनीकांत ने ब्रह्मलीन संत डॉ. स्वामी राम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । रजनीकांत ने डॉ स्वामी राम के चित्र के समीप कुछ देर ध्यान लगाकर उनका स्मरण किया।
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि गुरु का उनके जीवन में विशेष स्थान रहा है। हिमालयन इंस्टिट्यूट के संस्थापक स्वामी राम जी एक महान संत थे। उनका जीवन अनुरकरणीय है। मेरे गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती जी भी स्वामी राम जी से अध्यात्मिक रुप से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय स्वामी जी के तप से निकला संस्थान है। यहां पर आकर उन्हें अध्यात्मिक व मानसिक शांति का अहसास हुआ। उन्होंने संस्थान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि स्वामी जी के आशीर्वाद से उनकी आने वाली फिल्म भी हिट होगी। इस दौरान एसआरएचयू पहुंचने पर रजनीकांत का प्रति-कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान, नेत्र सर्जन व नर्सिंग डायरेक्टर डॉ. रेनू धस्माना, आरडीआई डायरेक्टर बी.मैथिली ने संयुक्त रुप से उनका स्वागत किया। इस दौरान डॉ.नीना चौहान, डॉ.मंजू सैनी, के.शैलेजा, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
मसूरी में स्थित गन हिल, दलाई हिल, जॉर्ज एवरेस्ट जैसे पर्यटन स्थल में रजनीकांत की फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे।





















































