ऋषिकेश। मॉनसून पहाड़ों में बारिश के साथ ही आफत की बरसात भी लेकर आया है। बारिश के चलते जगह जगह सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आए हैं। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने विशेष अभियान के तहत 120 वाहनों का नियमों के उल्लंघन के चलते चालान किया।
पहाड़ों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने 2 दिनों में 120 वाहनों के नियम विरुद्ध चलने पर चालान काटे। अभियान एआरटीओ डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार सड़क दुर्घटनाओं के चलते आरटीओ विभाग द्वारा यह अभियान चलाया गया है। जो कि अब लगातार चलाया जाएगा। बुधवार से प्रारंभ अभियान के अंतर्गत 120 वाहनों के चालान अभी तक काटे गए हैं। विभाग दुर्घटनाओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए अभियान को भविष्य में भी जारी रखने का कार्य करेगा। 
                




















































