तपोवन क्षेत्र में अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथोड़ा

0
1069

ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला के तपोवन क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों के चलते ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगातार हो रहे जाम पर आखिरकार प्रशासन की आंखें खुली और प्रशासनिक देखरेख में टिहरी डीएम के आदेश पर दर्जनों पुलिसकर्मियों की निगरानी में नेशनल हाईवे की टीम ने तपोवन चौक को चौड़ा करने की जद में आ रहे पक्के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर चलते ही अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों से बहस शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमणकारियों को सरकारी कार्य में बाधा नहीं पहुंचाने का हवाला देते हुए पीछे किया।

एनएच के अधिकारियों ने साफ कहा कि नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जाना सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में आता है। फिर भी टीम अपने बुलडोजर से अतिक्रमण को हटा रही है यह गनीमत है। यदि अभी भी सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान सबसे पहले पुलिस चौकी को बुलडोजर ने ध्वस्त किया। नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि विभाग कैलाश गेट तक अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रतिदिन करेगा। सभी अतिक्रमणकारियों को पहले से ही नोटिस दिए जा चुके हैं। यदि कोई विरोध करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद खालिद मलिक, अपर सहायक अभियंता सोहनलाल, थानाध्यक्ष मुनि की रेती सहित पुलिस बल उपस्थित रहा। टीम के तेवर देख कर कुछ अतिक्रमणकारियों ने खुद भी अतिक्रमण को हटाना शुरू किया है।

नेशनल हाईवे की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों और अधिकारियों मैं झड़प हुई लेकिन जल्द ही सारे चिन्हित अवैध कब्जों और अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा जिससे लगातार लगने वाले जाम पर काबू पाया जाएगा और देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी सहूलियत मिल पाएगी प्रशासन की इस पहल का बाहर से आ रहे तीर्थ यात्रियों ने स्वागत किया और कहा कि ऋषिकेश एक पर्यटक नगरी है अगर यहां सड़कों पर सरकार ध्यान नहीं देगी और अवैध कब्जों को हटाया नहीं जाएगा तो यात्रा करना मुश्किल हो जाएगा