गोपेश्वर। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 20 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए मेजबान चमोली प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट सत्र के दौरान अधिकारियों का कोई अवकाश स्वीकार नहीं होगा और कर्मचारी भी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। यही नहीं इस दौरान कार्यालय अवधि के बाद भी कर्मचारी, अधिकारी मोबाइल पर अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने आगामी 20 मार्च से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत कहा कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही के लिए अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय अवधि के उपरांत भी मुख्यालय और दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखने के निर्देश जारी किए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनसे संपर्क किया जा सके।




















































