ऋषिकेश, मौसम के विविध रंग देखने को मिले। कभी तेज धूप खिली तो कुछ पल के लिए ठंडी हवा भी चली। इधर दस दिनों से मौसम का अलग ही रंग दिख रहा है। इसी चढ़ते उतरते तापमान का असर है कि नगर के सरकारी अस्पताल के साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी प्रतिदिन सैकड़ों मरीज बुखार, खांसी तथा अन्य रोग के पहुंच रहे हैं।
बुधवार को सुबह तो आसमान साफ रहा लेकिन नौ बजे के बाद हल्के बादल नजर आने लगे। दोपहर को फिर से तेज धूप खिल गई।वैसे इस समय सिंचाई के लिए किसानों को पानी की जरूरत भी है। किसानों के अनुसार इस समय यदि बारिश हो जाए तो किसानी के नजरिए से फायदा ही है।
नगर के प्रमुख फिजीशियन डॉक्टर सीएल कोहली के अनुसार, “अभी सर्दी गई नहीं है, गरम कपड़े एकदम से न छोड़े। बुजुर्ग और बच्चों का इस समय अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। खानपान का भी ख्याल रखें। इस समय वायरल, जुखाम, बुखार के अधिक मरीज आ रहे हैं।”





















































