ऋषिकेश। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अब पुलिस गांव-गांव जाकर उनकी समस्याएं सुनेगी तथा मामले का मौके पर ही निस्तारण करेगी । पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीनियर सिटीजन से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जनपद में तीसरी बार थाना स्तर से लेकर अधिकारी स्तर तक के सभी कर्मचारी व अधिकारी घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल जेआर जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम मासिक रूप से चला जा रहा है एवं बीच-बीच में लगातार फोन करके सीनियर सिटीजन से उनके हाल-चाल की जानकारी ली जा रही है।
जोशी ने कहा कि जनपद के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों को घर पर रहना पड़ता है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे संपर्क बनाकर निर्णय लिया है कि इसी श्रृंखला में पुलिसकर्मी पूरे जनपद में घर-घर जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल बढ़ने के साथ पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।





















































