देहरादून। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करेगी और इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक घर बैठे बुकिंग कर लाभ उठा सकते हैं।
बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एके. श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा दूर संचार केद्रों से चार किलोमीटर की रेडियल दूरी तक मिलेगी। पटेल नगर, क्लेमेंट टाउन, लक्ष्मी रोड, विधानसभा, मियांवाला, प्रेम नगर, इंदिरा नगर, सेलाकुई, गुजराड़ा, जाखन, हरबर्टपुर/ विकासनगर, गढ़ीकैंट, रायपुर, आईडीपीएल (ऋषिकेश), क्रियायोग (ऋषिकेश) डन्सविर्क कोर्ट मसूरी, टीवी टावर मसूरी में उपकरण भी स्थापित किए जा चुके हैं तथा फील्ड ट्रायल भी हो चुका है। जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर एके श्रीवास्तव प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला देहरादून राहुल रस्तोगी उप महाप्रबंधक एके. गोयल उप महाप्रबंधक, शिव सिंह उप महाप्रबंधक, पीके. शर्मा सहायक महाप्रबंधक, अनिल शर्मा सह महाप्रबंधक, एससी. सक्सेना मंडलीय अभिभावक पटेल नगर, एके. शर्मा मंडलीय अभिभावक ऋषिकेश, संजय विशनोई मंडलीय अभिभावक क्रॉस रोड और रघुवीर सिंह मंडली अभिभावक विकासनगर प्रेमचंद देहरादून आदि की उपस्थिति में संपन्न हुई।
ये है मासिक प्लान
499, 599,699, 849, 899 तथा 1399 है। (स्पीड 2 एमबीपीएस से 15 एमबीपीएस) तथा सिक्योरिटी चार्ज 2000 रुपये है जो वापस का दिया जाएगा। यह सुविधा दूर संचार केद्रों से चार किलोमीटर की रेडियल दूरी तक मिलेगी। घर बैठे बुकिंग के लिए डब्लूबीबी लिखकर 9400054141 पर मेसेज कर सकते है। वहीं, अगर फेसबुक से बुकिंग करनी है तो बीएसएनएल इंडिया फेसबुक पेज पर जाएं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001028028 पर संपर्क करें।