भूस्खलन से ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध

0
846

ऋषिकेश। शनिवार की शाम से पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बारिश के कारण ऋषिकेश व बद्रीनाथ राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

शनिवार की सुबह से कोई भी सवारी गाड़ी के साथ माल वाहन भी बद्रीनाथ की ओर रवाना नहीं हुआ। मुल्ला गांव, ब्यासी से पहले कई स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण जगह-जगह रास्ते बंद हो गए, जिससे वाहन बीच-बीच में फंसे है। रास्ते खोलने में सड़क सीमा संगठन के कर्मचारी जी जान से जुटे है।