पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए डायवर्ट होंगे कुछ रुट

0
768

21 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आईएमए दौरे के लिए यातायात डाइवर्ट प्लान इस तरह रहेगा :-

  • दौरे के दौरान आईएमए की ओर कोई भी ट्रेफिक नहीं जायेगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
  • बल्लूपुर से आने वाले सभी ट्रेफिक रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठीबैरी से टी स्टेट होते हुए प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
  • प्रेमनगर की ओर से आने वाले ट्रेफिक को केन्द्रीय विद्यालय तिराहे से मीठी बेरी से रांगणवाला होते हुए भेजा जायेगा।
  • विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। तथा सेलाकुंई की ओर से आने वाला ट्रेफिक धूलकोट तिराहे से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स, मेंहूवाला, नयागांव धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
  • देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को बल्लूपुर से बल्लीवाला से जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त ट्रेफिक शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
  • समस्त भारी वाहनों को हर्बटपुर, शिमला बाईपास रोड की ओर तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

इस दौरान प्रशासन ने आम जनता से अपील कि है 21 जनवरी को होने वाले डायवर्ट के दौरान असुविधा से बचने के लिए चौपहिया गाड़ियों का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे और व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।