गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में आपदा के बाद सोमवार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने वहां पहुंच कर आपदा प्रभावितों का हाल जाना । कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोटद्वार में आपदा पीड़ितों से रिफ्यूजी कॉलोनी, धर्मशाला एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में पहुंच कर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की ओर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।
प्रदेश अध्यक्ष ने आपदा पीड़ितों का राहत कैंप जाकर और आपदा से ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर आपदा पीड़ितों का हाल चाल जानकर प्रदेश सरकार को कोसा। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, जिस तरह आपदा के बाद कोटद्वार का हाल है, उससे लगता नहीं है कि शासन प्रशासन आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हो। जो क्षति हुई है उसका आंकलन प्रशासन सही तरीके से कर नहीं पा रहा है। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं दिखायी दे रहा है, लोग अपने आप ही अपने घरों को साफ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा कोटद्वार पहुंचकर आपदा पीड़ितों को जो 38 सौ रुपये के चेक दिये हैं, वो भी लोग वापस देने की बात कह रहे हैं। इन बातों से नही लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है।




















































