उत्तराखंड में चार धाम यात्रा यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के एक मात्र सरकारी अस्पताल के हाल सरकार के तमाम वादों की हकीकत बताने के लिए काफी है, यहाँ काफी लंबे समय से डाक्टर की कमी के चलते मरीजों को काफी दिक्केतें हो रही है।
डॉक्टर्स की नियुक्ति को लेकर अब लोगों ने सर्वदलीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जिसमे स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने बताया कि ऋषिकेश के एकमात्र सरकारी अस्पताल में पिछले कई समय से डॉक्टर्स की कमी के बावजूद अभी तक यहां डॉक्टर्स के खाली पड़े पद नहीं भरे है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है, उन्होंने बताया कि ये प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश सरकार यहां डॉक्टर्स उपलब्ध नही करती।





















































