चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से 843 बसें हुई रवाना

0
511
Pilgrims, Registration,Chardham Yatra,Uttarakhand
Pilgrims for registration
ऋषिकेश। ​ऋषिकेश से चारधाम यात्रा के लिए कुल 843 यात्री बस रवाना किया गया है, ज​बकि फोटो मैट्रिक पंजीकरण कार्यालय में 2090 विदेशियों सहित कुल 81580 यात्रियों ने पंजीकरण यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। बस रवाना होने का यह यह आंकड़ा पांच मई से लेकर 14 मई यानी मंगलवार सुबह तक का है।
चारधाम यात्रा फोटो मैट्रिक पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी प्रेम अनंत ने बताया कि 25 अप्रैल से 14 मई की सुबह दस बजे तक कुल 81580 यात्री चारधाम जाने के लिए पंजीकरण कराएं हैं, इसमें 2090 विदेशी भक्त भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह ऋषिकेश बस स्टैंड पर 1851 और राही मोटल हरिद्वार में 811 तथा रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 101, दोबाटा  मे 479, हीना में 698, फाटा में 79, सोनप्राग में 945 तथा पाण्डूकेश्वर में 44 पंजीकरण कराए। इनमें 139 विदेशी भी हैं। कुल 4278 यात्रियों ने आज पंजीकरण कराया।
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रभारी भानु गिरी ने बताया कि अक्षय तृतीया के बाद यात्रा में तेजी आई है। पर्यटन कार्यालय प्रभारी वाईएस कोहली का कहना था कि ऋषिकेश की 28 धर्मशालाओं में 50354 यात्री चार धाम यात्रा पर जाने के लिए रुके हैं। नगर निगम ऋषिकेश तथा मुनिकीरेती नगर पालिका यात्रियों को चार धाम यात्रा संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए मुनिकीरेती क्षेत्र में दो एलइडी भी लगाई गई है। इसमें मौसम की भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले यत्रियों के पंजीकरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा।