जोशीमठ में बाईपास सड़क का 35 मीटर हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

0
462
बाईपास

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिये जोशीमठ में बना नरसिंह मंदिर बाईपास का 35 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रा के साथ ही स्थानीय वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार से करवाई जा रही है, जिससे यहां मुख्य बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यहां शीघ्र सड़क का सुधारीकरण नहीं किया जाता तो जहां यात्रा संचालन में दिक्कतें पैदा होंगी, वहीं जोशीमठ नगर को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

चमोली जिले में हो रही बारिश के चलते जोशीमठ नगर में बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा संचालन के लिये निर्मित नरसिंह मंदिर बाईपास का 35 मीटर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यहां छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन सड़क पर पूर्ण रुप से बाधित हो गया है।

स्थानीय निवासी अमित सती और प्रवेश डिमरी का कहना है कि नरसिंह मंदिर बाइपास बीते 15 दिनों से धंस रहा था। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके हैं। इधर, तहसीलदार प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद जोशीमठ मुख्य बाजार से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। वहीं सड़क सुधारीकरण के लिये संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये हैं।