उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा में अब तक 34 तीर्थ यात्रियों की हो चुकी है मौत

0
260
केदारनाथ

केदारनाथ धाम में यात्रा में मंगलवार को चार तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है। इस तरह से अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है। आये दिन धाम में तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही हैं। तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ की यात्रा में बिना तैयारियों के साथ पहुंच रहे हैं, जिस कारण उन्हें भारी ठंड में दिक्कतें हो रही हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि आज केदारनाथ धाम में चार यात्रियों की मौत हुई है। श्रद्धालु 56 वर्षीय रविन्द्र नाथ मिश्रा निवासी प्रताप नगर-उत्तर प्रदेश, 65 वर्षीय अनिता राय सिन्धे निवासी ग्राम भागला जिला औरंगाबाद-महाराष्ट्र, 60 वर्षीय मानकुंवर नागर निवासी मध्यप्रदेश और 56 वर्षीय लता कमावत निवासी थाना नथवाड़ा-राजस्थान की मृत्यु हुई है। अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 522 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 360 पुरुष तथा 162 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी के माध्यम से 34,471 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जबकि 510 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है।