उत्तराखंड : हरिद्वार जिले की रुड़की में स्टील फैक्टरी में बॉयलर फटा,17 कर्मचारी घायल

0
230
रिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की स्थित मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुड़ियाकी गांव के पास श्री गायत्री स्टील फैक्टरी में बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 17 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में झुलसे सभी कर्मचारी यूपी के मुजफ्फरनगर, देवरिया और बिजनौर जिले के रहने वाले हैं।

देर रात हुई इस दुर्घटना की सूचना फैक्टरी प्रबंधन ने पुलिस-प्रशासन को नहीं दी और घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली के हॉस्पिटलों में भर्ती करा दिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आज जानकारी मिलने पर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में फैक्ट्री के 17 कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना को पुलिस-प्रशासन से छिपाए रखना फैक्टरी प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फैक्टरी प्रबंधन की तरफ से यदि सुरक्षा संसाधनों में कोई कमी पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने फैक्टरी में धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस को मुजफ्फरनगर से सूचना मिली थी। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है