कावड़ियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का जादू

    सावन मास की कांवड़ यात्रा में इस बार यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ का जादू छाया हुआ है। यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से आए कांवड़िए की ड्रेस कोड में इस बार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऋषिकेश के मणिकूट पर्वत पर स्थित नीलकंठ महादेव है में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के लिए की प्रतिदिन लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल चढ़ाने नीलकंठ आते हैं। कांवड़ियों का एक विशेष ड्रेस कोड होता है, केसरिया टीशर्ट और निकर।

    इस बार की कावड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जादू कावड़ियों के सर चढ़कर बोल रहा है। कावड़ियों के गेरुआ रंग में योगी का रंग भी देखने को मिला रहा है। ऋषिकेश नीलकंठ में बहुत से कांवड़ियों मैं योगी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनी है जिससे योगी रंग इन पर साफ दिख रहा है। हालात यह हैं कि  योगी की टीशर्ट की बढ़ती डिमांड से बाजार में कुछ ही दुकानों पर योगी की टीशर्ट बिक रही है और यह टीशर्ट कावड़ियों की पहली पसंद बन गई है दुकानदार भी इससे काफी खुश है।

    vlcsnap-2017-07-18-15h37m55s114

    आपको बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऋषिकेश के पास ही स्थित यमकेश्वर ब्लॉक के छोटे से गांव पंचूर में ही जन्मे हैं, जहां से गोरखपुर का सफर तय करते हुए संसद भवन तक किसी भी आता है करना और उसके बाद यूपी जैसे बड़े राज्य की कमान संभालना। उत्तराखंड के यमकेश्वर के छोटे से गांव के अजय बिष्ट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बन ना कहीं ना कहीं यमकेश्वर महादेव और नीलकंठ महादेव के आशीर्वाद का भी अंश माना जाता है, यही कारण है कि शिवभक्त की टी-शर्ट पर योगी की फोटो गले में गमछा इस बात को साफ-साफ बता रही है।

    लोगों पर योगी का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है जिससे सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा भी अछूती नहीं है और शिवभक्त में इसका क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। बम भोले के जयकारों से पूरा नीलकंठ क्षेत्र गूंज रहा है, अब तक 6.30 लाख भक्तों ने भोले का जल अभिषेक किया है।