वन्यजीवों के लिए वॉटरहोलो में भरवाया पानी

0
682
Representative Image

कालागढ़/पौड़ी। कॉर्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज के अंतर्गत कालागढ़ वन विभाग ने वन्य जीवो के लिए पानी के पुख्ता इंतजाम कर दिए है । गर्मी के मौसम का आगाज़ होते ही पानी की तलाश में वन्य जीवो का रुख तराई क्षेत्रों तथा आबादी वाले इलाकों की और हो जाता है। वन्यजीवों को कोई परेशानी ना हो और वे आबादी क्षेत्र की और रुख ना करे इसके लिये वन विभाग कालागढ़ ने वॉटरहोलों को भरवा दिया है ।
कॉर्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज में गर्मी के बढ़ते ही वन्यजीव आबादी की और रुख करते हैं। जिस कारण मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा बना रहता है। वन्यजीव गर्मी में पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों में ना आएं इसके लिए कालागढ़ रेंज में 8 वाटर हाल झिरना में और ढेला रेंज में 8 वाटर हाल बनाए गए हैं। इन वाटर हाल में टेंकरो द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि वन्य जीवो को पीने का पानी मिल सके तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। दो-दो किलोमीटर की दूरी पर वाटर हॉल बनाये गए हैं ताकि वन्य जीवो को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए पानी मिले और वन्य जीवो को पानी की तलाश के लिए निचले ग्रामीण क्षेत्रो में न जाना पड़े।