दून अस्पताल में पानी की आपूर्ति ठप, नहीं हुए ऑपरेशन

0
560

(देहरादून) राजधानी का दून अस्पताल इन दिनों बीमारियों को दूर करने का नहीं बल्कि खुद बीमारियां पैदा करने का अड्डा बना हुआ है। वजह मोटी खराब होने से पानी की किल्लत। आलम यह है कि अस्पताल में पानी की व्यवस्था न होने से एक ओर जहां आॅप्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, वार्डों की साफ सफाई भी चौपट हुई पड़ी है। जिस कारण गंदगी से बीमारियों के पनपने का खतरा मरीजों पर मंडरा रहा है।
दरअसल, दून अस्पताल में लगा नलकूप मोटर खराब होने के कारण बंद पड़ा है। जिस वजह से पूरे अस्पताल में पानी की आपूर्ती ठप पड़ी हुई है। बिना पानी न तो डॉक्टर आप्रेशन कर पा रहे हैं और न ही सफाई कर्मी साफ सफाई का कार्य कर पा रहे हैं। जिस कारण अस्पताल में गंदगी पैर पसारने लगी है। अधिकारियों के मुताबिक नलकूप की मोटर तकनीकि खराबी के कारण शुक्रवार देर शाम से बंद पड़ी है। तभी से अस्पताल में पानी की किल्लत बनी हुई है। जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल स्टॉफ को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पानी के बिना चरमराई उपचार व्यवस्था
अस्पताल में मोटर खराबी की सूचना पाकर जल संस्थान ने रात में ही तीन टैंकर की व्यवस्था कर दी। लेकिन, इसके बाद भी शनिवार सुबह को पानी की वजह से अस्पताल की ओटी में ऑपरेशन नहीं हो सके। अस्पताल में करीब 20 से 25 ऑपरेशन रोजाना होते है। जिन्हें शनिवार की ऑपरेशन की डेट मिली हुई थी, उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। बिना पानी के आप्रेशन न होने के चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बन रहा बीमारियां फैलने का खतरा
दूसरी ओर पानी की भारी किल्लत के चलते अस्पताल के वार्डों की साफ सफाई भी अटक गई है। हालात यह है कि गंदगी मरीजों के वार्डों में पैर पसारने लगी है। वोर्डो में फैली इस गंदगी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इतना ही नहीं शनिवार को लोग पूरे दिन पानी के लिए वार्डों से बाहर खड़ें टैंकरों के चक्कर काटते नजर आए। शनिवार शाम तक मोटर ठीक न हो पाने के कारण अब रविवार को भी यही स्थिति बनी रहने को देखते हुए मरीजों के परिजन पीने के पानी की अपने स्तर पर व्यवस्था करने का मजबूर हैं। उनके मुताबिक अगर यही स्थिति बनी रही तो सोमवार तक अस्पताल में रहना भी दूभर हो जाएगा। जिस वजह से मरीजों और तीमारदारों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि मामले में अस्पताल के सीएमएस डॉ. केसी पंत का कहना है कि पानी की किल्लत को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए शुक्रवार रात को ही पानी के तीन टैंकर मंगा दिए गए थे। बताया कि नलकूप को ठीक कराया जा रहा है। वार्डों में सफाईकर्मी टैंकर से पानी ले जाकर सफाई करने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि मरीजों की सेहत और सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।