चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों पर पानी को तरसते लोग

0
891

(गोपेश्वर) चारधाम यात्रा को चाक चौबंद करने की प्रशासन की पोल तब खुल रही है जब चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव पीपलकोटी व जोशीमठ में पानी की भारी किल्लत हो रही है। स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां रुक रहे यात्रियों को भी पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव जोशीमठ व पीपलकोटी में पिछल एक सप्ताह से पानी की भारी किल्लत हो रही है। जिससे यहां के लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आये तीर्थ यात्रियों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के चलते यहां पर टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है। पीपलकोटी के अतुल शाह, भुवन शाह, कुलवीर सिंह का कहना है कि पीपलकोटी यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है, यहां पर पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों व व्यापारियों के साथ ही यात्रियों के समक्ष बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

वहीं जोशीमठ के अतुल सती का कहना है कि बद्रीनाथ जाने के लिए जोशीमठ से गेट सिस्टम है, जिससे हर समय यहां पर यात्रियों के वाहन खड़े रहते हैं। पानी की किल्लत के चलते यात्रियों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। कई बार विभाग से गुहार लगायी जा चुकी है लेकिन विभाग कोई सकारात्मक कदम ही नहीं उठा रहा। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके सैनी का कहना है कि पेयजल किल्लत को दूर किया जा रहा है। यात्रियों व आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए हर वक्त पानी के टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।