दून में पीएम मोदी के साथ योग करने का ये है तरीका

0
654
आने वाली 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री देहरादून में होगे। दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ के बाद देहरादून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन के लिये चुना गया है। 21 जून को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एफआरआई में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है।
अगर आप भी पीएम के साथ योग के आसन करना चाहते हैं तो आपको अपने आप को रेजिस्टर कराना होगा।ईमेल आईडी [email protected] पर कार्यक्रम संबंधी सुझाव दिया जा सकता है। शनिवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। 15 दिनों के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए देहरादून, हरिद्वार में कई स्थानों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
हिस्सा लेने वाले लोगों के लिये सरकार की तरफ से 15 दिन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए अलग अलग संस्थानों से कहा जा रहा है। सभी संस्थाएं और संस्थान इस विशेष कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित करें।
इन दिनों दून में लगातार बैठकों के दौर हो रहे हैं इस आयोजन को सफल बनाने के लिये। इनमे पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, लायंस क्लब, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, इंस्टीटूट ऑफ वाटर कंजर्वेशन, एम्स ऋषिकेश, वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट, भारत स्काउट एंड गाइड, आर्डिनेंस फैक्ट्री, संस्कृत विश्वविद्यालय, ब्रह्म कुमारी, एनआईवीएच, बीएसएनएल, सेना, आईटीबीपी संगठनों और संस्थाओं के साथ आदि के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
सचिव आयुष श्री आरके सुधांशू ने बताया कि, “आयुष मंत्रालय भारत सरकार और उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।”