दून में पानी के संकट से जूझ रही एक लाख आबादी

0
1482

बांदल जलस्रोत की पाइप लाइन जहां जल संस्थान चौथे दिन भी ठीक नहीं कर पाया, वहीं रही सही कसर बीजापुर स्रोत से शनिवार को आए गंदे पानी ने पूरी कर दी, इसका परिणाम ये रहा कि राजधानी की करीब एक लाख की आबादी को पूरा दिन बिना पानी के गुजारना पड़ गया। हालांकि, ये संकट पिछले चार दिन से बना हुआ है, लेकिन बीजापुर का जलस्रोत चलने से कुछ लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही थी।

जल संस्थान को बांदल स्रोत से प्रतिदिन एक करोड़ तो बीजापुर से 80 लाख लीटर पानी उपलब्ध होता है। इस पानी को जल संस्थान वाटर वर्क्स लाकर शहर के विभिन्न इलाकों में करीब एक लाख लोगों को सप्लाई देता है। अब चार दिन पहले आई बारिश से बांदल की 18 इंच की पाइप लाइन रायपुर में बह गई। जिससे एक करोड़ लीटर पानी कम हो गया और 60 हजार लोगों की पेयजल आपूर्ति। अब जल संस्थान बीजापुर स्रोत से कुछ जगहों पर पानी भेज रहा था, लेकिन शनिवार को बीजापुर से मिट्टीयुक्त पानी वाटर वर्क्स पहुंचा, जिसे भी सप्लाई नहीं किया जा सका और संकटग्रस्त लोगों की संख्या पहुंच गई एक लाख। पानी न आने से परेशान लोग जल संस्थान के अधिकारियों को फोन मिलाते रहे, लेकिन दिनभर पानी नहीं पहुंच सका। हालांकि, जल संस्थान ने कई इलाकों में पानी के टैंकरों के जरिए सप्लाई दी, लेकिन इससे भी कुछ ही लोगों को राहत मिली, जबकि आबादी का एक बड़ा हिस्सा पानी को तरसता रहा। उधर, जल संस्थान ने बांदल की लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर रखा है, लेकिन शनिवार को भी अधिकारी लाइन ठीक नहीं कर पाए थे।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता यशवीर मल्ल ने बताया कि, ‘लाइन को ठीक करने का कार्य प्रगति पर है। चूंकि, लाइन बड़ी है इसलिए ठीक करने में समय लग रहा है। जल्द ही लाइन ठीक हो जाएगी। हालांकि, संकट वाले क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजकर सप्लाई दी जा रही है।