स्कूली बच्चों को दिखायेंगे फिल्में

0
723
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत संस्था ‘‘बाल चित्र समिति’’ द्वारा 17- 22 जुलाई 2017 तक देहरादून जनपद के सिनेमाघरों में प्रतिदिन सुबह के शो में फिल्म दिखाई जायेंगी। यह फिल्में जनपद के सिनेमाघर पी.वी.आर, बिग सिनेमा, मूवी लांउज सिनेमा, मुक्ता सिनेमा, सिलवर सिटी सिनेमा गिलिट्ज सिनेमा तथा रामा पैलेस ऋषिकेश में सुबह के शो में प्रदर्शित की जायेंगी। इस फिल्म के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल बच्चों के मनोरंजन एवं उनको ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाना है, जिसमें जनपद के लगभग 14 हजार स्कूली बच्चों को फिल्म दिखाने का लक्ष्य रखा गया है।
हिन्दी बाल फिल्मों में  ‘‘लगी शर्त’’, ‘‘लुक्का छुप्पी’’ ‘‘ द गोल’’ ‘‘पप्पू की पगडंडी‘‘ ‘‘आसमान से गिरा’’ ‘‘ हैप्पी मदर डे’’ दिखाई जायेंगी।  उक्त फिल्मों को दिखाने एवं इसका सफल आयोजन के लिये  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि, ‘जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एवं माध्यमिक फिल्म दिखाने के लिये बच्चों की संख्या एवं सूची शिक्षा विभाग को प्रस्तुत करेंगे तथा सिनेमाघरों में सीटों के अनुसार ही स्कूली बच्चों को फिल्म दिखाने तथा बच्चों के साथ अनुशासन बनाये रखने के लिए पर्याप्त अध्यापकों की भी ड्यूटी लगायेगें।