उत्तराखंड की 5वीं विधानसभा चुनाव में सोमवार को कुल 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2017 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार आधा फीसदी से कम वोटिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ 632 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया।
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने शाम में जारी अपने आंकड़े में परिवर्तन करते हुए कहा कि अभी तक के अपडेट के अनुसार प्रदेश में 65.1 फीसदी मतदान हुआ है। इस आंकड़ें अभी और परिवर्तन हो सकता है। आयोग ने कहा कि वह पोलिंग पार्टियों के अभिलेखों से अंतिम मिलान के बाद इसमें कुछ और बदलाव हो सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत 64.72 रहा था।
इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय दल भाजपा कांग्रेस के साथ आप और स्थानीय दल यूकेडी सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। मतगणना अगले महीने 10 मार्च को होगी।





















































