उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू । नैनीताल में हल्के बादलों और मीठी ठण्ड के बीच मतदाता निकले अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए । प्रशासन और पुलिस के पुख्ता इंतजाम । निर्वाचन के अधिकारी ने टॉफ़ी देकर पहले मतदाता का स्वागत किया ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपनी निश्चित तारीख पर शुरु हो चुका है।लोग उत्तसाहित होकर अपने घरों से निकलकर वोट दे रहें है।आज नेताओं की किस्मत का फैसला इन वोटरों पर ही निर्भर करेगा।





















































