उत्तराखंड मौसम विभाग का पूर्वानुमान,आने वाले दो दिन बारिश

    0
    1002
    उत्तराखंड
    File Photo

    उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत मिलती नही दिख रही है। राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह से बारिश शुरू हो गई थी। मौसम विभाग की माने तो राज्य के अधिकांश जिलों में आठ अगस्त से भारी बारिश हो सकती है। देहरादून में सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। लगभग 6 बजे के करीब शहर में बारिश शुरू हो गई और आधे घंटे से तह जोरदार बारिश चलती रही, इसके बाद बारिश हल्की हो गई।

    आने वाले 5 दिनों में प्रदेश में बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 9 अगस्त से 10 अगस्त को भारी बारिश कि संभावना है। प्रदेश के कई जिलें जिनमें मुख्यतः देहरादून ,हरिद्वार ,नैनीताल और अल्मोड़ा विशेष हैं।

    मौसम विभाग ने 11 अगस्त से 12 अगस्त को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाको विशेषकर ,देहरादून ,नैनीताल ,पौड़ी ,भारी से भारी बारिश हो सकती है।