योग दिवस पर कूड़े के ढेर पर बैठकर किया अनुलोम-विलोम

0
798
people do yoga on garbage dump
people do yoga on garbage dump
हल्द्वानी में टचिंग ग्राउंड से सटे इंदिरा नगर के लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अनोखे तरीके से मनाया। यहां कूड़े के ढेर पर लोगों ने आसन जमाया और मुंह पर मास्क लगाकर कपालभाती, अनुलोम-विलोम आदि योग किए। दरअसल, टचिंग ग्राउंड को स्थानीय प्रशासन द्वारा शिफ्ट नहीं किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया।
कूड़े के ढेर पर बैठेकर योगा कर रहे लोगों का कहना है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने जहां पूर्व में टचिंग ग्राउंड में कूड़े को फेंकने पर रोक लगा दी थी, वहीं जिला प्रशासन के लोगों ने भी टचिंग ग्राउंड को इंदिरा नगर से दूर ले जाने की बात कही थी। लेकिन आज तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
लोगों का कहना है कि टचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर से लगातार आ रही दुर्गंध से जहां स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है तो वहीं इसके चलते यहां रहने वाले परिवारों के कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं।
योगा कर रहे लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं लेकिन, हल्द्वानी का जिला प्रशासन इस अभियान पर पलीता लगा रहा है। ऐसे में मजबूरन उन्हें ये संदेश प्रधानमंत्री के पास भेजने के लिए कूड़े के ढेर पर योग करना पड़ा है।