किडनी चोरी के आरोपों के चलते मंत्री के पति की बड़ी मुश्किलें

    0
    1519

    नौकर की किडनी निकलवाकर दूसरी पत्‍‌नी को लगाने के आरोप में घिरे महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ गिरधारी पप्पू की परेशानी और बढ़ गई है। हल्द्वानी पुलिस ने पीड़ित पक्ष के साथ-साथ बरेली के हिस्ट्रीशीटर रहे गिरधारी को भी बयान के लिए तलब किया है। इसी बहाने पुलिस गिरधारी की हिस्ट्रीशीट भी सामने लाएगी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

    बरेली के हिस्ट्रीशीटर गिरधारी लाल साहू के खिलाफ ताजा आपराधिक मामला धोखाधड़ी से किडनी निकालने का तब सामने आया जब पीड़ित ने एसएसपी नैनीताल को एक दिन पूर्व लिखित तहरीर सौंपी। बरेली के ग्राम जशनपुर, थाना शेरगढ़ निवासी नरेश गंगवार के इस पत्र से प्रशासन एवं शासन स्तर पर भी हड़कंप मचा हुआ है। साहू के यहां सुपरवाइजर रहे नरेश ने सीधा आरोप लगाया है कि साहू ने धोखे में रखते हुए श्रीलंका ले जाकर उसकी किडनी निकलवा ली और दूसरी पत्‍‌नी वैजयंतीमाला को ट्रांसप्लांट कर दी। यही नहीं, उसके बाद से साहू और उसका बेटा धर्मेद्र मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। दरअसल राज्य गठन के बाद से ही साहू की सक्रियता यहां बढ़ गई थी। सोमेश्वर से राजनीति में उसने पत्‍‌नी रेखा आर्य को सक्रिय कर दिया। 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान साहू पर अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी। इसके बाद से जमीन से जुड़े मामलों में भी साहू की संलिप्तता के मामले सामने आते रहे हैं। मार्च 2016 में राज्य में सत्ता के संग्राम के दौरान रेखा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद 2017 में वह फिर भाजपा से विधायक बनी और वर्तमान में महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्य मंत्री भी हैं। किडनी चोरी प्रकरण में पति का नाम सामने आने के बाद रेखा का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए। जबकि साहू ने नरेश के सभी आरोपों को निराधार बताया है। वहीं, जांच अधिकारी कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि इस मामले में साहू एवं नरेश गंगवार दोनों के बयान लिए जाएंगे। साथ ही हिस्ट्रीशीट सहित पूरे प्रकरण की जांच कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।