वृक्ष जीवन का आधार है : बहुगुणा

0
556

ऋषिकेश,लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आवास विकास कॉलोनी के गायत्री पार्क में पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। गुरुवार की सुबह लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान 64 पौधे लगाए गए, जिसमें फलदार एवं कई प्रकार के फूलों एवं जड़ी बूटियों के पौधे लगाए गए।

क्लब द्वारा रोपे गए पौधों की देखरेख के लिए एक माली को भी नियुक्त किया गया है, ताकि देखरेख अच्छे ढंग से की जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बुद्धि बहुगुणा फारेस्ट रेंजर ऋषिकेश एवं विशिष्ट अतिथि लॉयन विशाल बिंदल लॉयन जोन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बुद्धि बहुगुणा ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और पौधरोपण एक बहुत ही पुनीत कार्य है। क्लब को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य में भी क्लब का इन कार्यक्रमों में सहयोग करने की इच्छा जताई।

विशिष्ट अतिथि लॉयन जोन चेयरपर्सन लॉयन श्विशाल बिंदल ने क्लब के समय समय पर होने वाले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आने वाले वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवाकार्य करने की और स्प्रिट ऑफ लायनिस्म बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी। क्लब अध्यक्ष लॉयन अतुल जैन ने बताया कि आज क्लब में 64 मेंबर्स हैं और ‘एक मेंबर एक ट्री’ के नारे के साथ 64 पौधों का रोपण किया गया और आने वाले वर्ष में क्लब के सदस्यों से क्लब के सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में लायंस पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, राम सरन चावला, हिमांशु अरोड़ा आदि उपस्थित थे।