उत्तराखंड शासन में व्यापक फेरबदल, कुछ का पदभार बढ़ा, कुछ का वजन कम

0
586
आइएएस

(देहरादून) शासन में एक बार फिर अधिकारियों को परिवर्तित किए गए हैं। कई अधिकारियों का पद बढ़ाया गया तो कई का पद घटाया गया है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को सचिव पंचायत राज तथा आयुक्त ग्राम्य विकास के पदभार से अवमुक्त करने का निर्णय लिया गया है, उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव रणजीत कुमार सिन्हा को वर्तमान पद के साथ-साथ सचिव पंचायतीराज का जिम्मा सौंपा गया है। अपर सचिव खनन विभाग के पदभार से अपर सचिव खनन एवं महानिदेशक सूचना दीपेंद्र कुमार चौधरी को अवमुक्त कर निदेशक खनन के पद का जिम्मा दिया गया है, शेष पद यथावत रहेंगे।
कार्मिक अनुभाग द्वारा जारी एक पत्र में अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने रामविलास यादव आईएएस को उनके पदभार के साथ-साथ आयुक्त ग्राम्य विकास का पद भी संभालने का आग्रह किया है। इसी क्रम में अपर सचिव ब्रजेश कुमार संत को अपने वर्तमान पदभार के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं खनन विभाग सौंपा गया है। पीसीएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन को इन पदों से अमुक्त करते हुए अपर सचिव राज्य संपत्ति विभाग तथा राज्य संपत्ति अधिकारी तैनात किया गया है। अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव आयुष पद का भी कार्यभार सौंपा गया है।
इसी तरह डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी अपर आवास आयुक्त को वर्तमान पदभार के साथ-साथ एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पदभार भी सौंपा गया है। अपर सचिव विनय शंकर पांडे को अपर सचिव राज्य संपत्ति, राज्य संपत्ति अधिकारी तथा निदेशक खनन के पदभार से मुक्त कर उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर के पद पर भेजा गया है। अपर सचिव भाषा, जनगणना निदेशक जनजाति निदेशालय वीआर टम्टा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव हिन्दी अकादमी का भी दायित्व दिया गया है।