तीर्थनगरी में जाम से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

0
638

हरिद्वार, वीकेंड पर हरिद्वार में जाम के कारण तीर्थनगरी में वाहनों की लम्बी कतारें सड़कों पर देखने को मिलीं। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी लोगों को जाम के झाम से निजात नहीं मिल पाई। लोग घंटों जाम में फंसे रहने के लिए मजबूर रहे। हालत यह थी कि जाम की भयावह हो चुकी स्थिति पर काबू पाने के लिए स्वंय एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को सड़क पर उतरकर यातायात संचालन को दुरूस्त करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

वीकेंड पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक हरिद्वार पहुंच रहे। जिस कारण शहर में चारों तरफ जाम लगा हुआ है। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, जहां एक ओर हाई-वे पर घंटों लंबा जाम लगा रहा तो परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों का खासी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर यात्री घंटों बस का इंतजार करते रहे, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें बस नहीं मिल पाई। ऐसे में महिलाओं, बुर्जुग ओर बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

निजी वाहन से हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को भी कम मुश्किलों को सामना नहीं करना पड़ा। वीकेंड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। कुछ किलोमीटर चलने के लिए लोगों को घंटों का समय लगा। राजमार्ग सहित शहर के अंर भी जाम की स्थिति भयावह रही। एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। रानीपुर मोड़ पर रेलवे पुलिया वाला मार्ग बंद कर देने के कारण जाम की स्थित और विकट हो गई। स्थिति को विकट होता देख एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने घंटों ऋषिकुल चौराहे पर पहुंचकर जाम का खुलवाने की कोशिश की, किन्तु उनके प्रयास भी कामयाब नहीं हो पाए। जिस कारण यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।