डांसिंग रियेलिटी शो के टॉप आठ में पहुंची दून के सगे भाईयों की जोड़ी

0
597

देहरादून, रियल्टी शो ‘हाई फीवर डांस का नया तेवर’ में देहरादून के दो सगे भाईयों की जोड़ी टॉप आठ में पहुंच चुकी है। शो में दोनों भाईयों की जीत के लिए परिवार ने उत्तराखंड और विशेष रूप से दून के युवाओं से वोटिंग की अपील की है।

शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में बकायदा प्रेसवार्ता कर परिवार और अन्य शुभचिंतकों ने चंदर और मनोज की जोड़ी की जीत के लिए वोटिंग की अपील की। इस दौरान चंदर और मनोज के पिता नरोत्तम सिंह ने बताया कि एंड टीवी पर हाई फीवर डांस का नया तेवर रियालिटी शो हर सप्ताह शनिवार और रविवार रात नौ बजे प्रसारित होता है। इस रियल्टी शो में दोनों भाई एक साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी ने टॉप आठ में जगह बनाकर देहरादून और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

पिता नरोत्तम सिंह ने बताया कि ,आ:ज से वोटिंग लाइन खुल गई है। अब वोटिंग के आधार पर ही शो का विजेता चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटिंग के लिए 07240466685 पर मिस कॉल करनी है। वोटिंग की लाइन रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक ही खुली रहेंगी। इस बीच की गई मिश कॉल ही वोटिंग में दर्ज की जाएगी।” प्रेस वार्ता के दौरान मिस उत्तराखंड रह चुकी मॉडल अदिति शुक्ला, अन्तरराष्ट्रीय धावक प्रीतम बिंद,डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर दीपक जुयाल, महेश्वरी देवी, युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान आदि शामिल रहे।

हाई फीवर डांस का नया तेवर रियालिटी शो के टॉप आठ में शामिल चंदर और मनोज को बचपन से डांस का शौक था। डांस को ही दोनों अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसलिए दोनों पढ़ाई लिखाई से दूर रहते हैं।

मूल रूप से पौड़ी में थलीसैंण ब्लॉक के ऐंठी गांव निवासी नरोत्तम सिंह करीब 25 वर्ष पहले देहरादून आकर बस गए थे। यहां वह अपने परिवार के साथ डालनवाला स्थित नेमीरोड में रहते हैं। पिता नरोत्तम सिंह वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में बतौर कारपेंटर काम करते हैं। मां महेश्वरी देवी बताती हैं कि, “चंदर और मनोज की एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन भी है। बड़ा बेटा चंदर 28 साल का है जबकि मनोज उससे दो साल छोटा है। दोनों का बचपन से ही पढ़ाई के बजाए डांस में मन लगता था। घर में भी दोनों हर वक्त डांस करके उछल कूद मचाते रहते हैं। उन्होंने डांस किसी से सीखा नहीं है। दोनों इंटरनेट और टीवी पर देखकर ही डांस सीखे हैं।”

‘हाई फीवर डांस’ का नया तेवर रियालिटी शो में दोनों की जोड़ी हिपहॉप एनिमेशन स्टाईल डांस कर रहे हैं। मां महेश्वरी देवी के अनुसार उन्होंने जीवन में काफी कष्ट और मुश्किलें देखी है। अब एक ही दुआ है कि दोनों बेटों का सपना साकार हो जाए।