सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी

0
1039

जैसे जैसे मैदानी इलाकों में पारा बढ़ रहा वैसे-वैसे लोग पहाड़ो का रुख कर रहे हैं। हर वीकेंड सरोवरनगरी, नैनीताल मेंसैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटक वाहनों की वजह से तल्लीताल, माल रोड, मल्लीताल, कालाढूगी रोड में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। भीड़ की वजह से वाहन रेंगते हुये आगे बढ़ रहे हैं।

पर्यटक स्थल किलबरी, हिमालय दर्शन, बारापत्थर, पंत पार्क, लवर् प्वाइंट, स्नोव्यू में रौनक बढ़ी है। झील में नौका से सैर करने के लिये सैलानियों के तांता लगा है,जबकि केव गार्डन,चिड़ियाघर, रोप वे में टिकट के लिए मारामारी मची है।

एसएसपी जनमेजय खंडूरी की ओर से ट्रैफिक नियंत्रित करने को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी सिटी हरीश सती के अनुसार प्रत्येक वाहन कोज्योलिकोट से ही चेक कर आगे बढ़ाया जा रहा है। वाहनों की भीड़ कम करने के लिए ट्रैफिक को ज्योलीकोट से भीमताल को डाइवर्ट किया जा रहा है।

अभी आने वाले कुछ और हफ्ते सरोवरनगरी पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगी जिससे होटल, दुकानें और रेस्तरां मालिकों के चहरे खिले हुये है। जैसे ही मैदानी क्षेत्रों में बारिश आएगी, पारा गिरेगा, स्कूल खुलेंगे तभी सरोवर नगरी चैन की सांस ले पाएगी।